ये है पनीर-एग सलाद बनाने की विधि

offline
अक्सर बच्चे सलाद खाने से मना करते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं पनीर-एग सलाद जो बच्चों को काफी पसंद आएगा. पनीर और उबले हुए अंडों को मिलाकर यह सलाद बनाया गया है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप लेटिस कटे हुए
    नमक स्वादानुसार
    1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    2 उबले अंडे
    1/2 कप उबली मटर
    1 कप पनीर कटा हुआ
    1/2 कप चीज
    1 कप मेयोनीज
    1/2 टीस्पून चीनी
    1/4 कप हरी प्याज
    1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

विधि

- पनीर-एग सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में लेटिस को सेट करें.
- इस पर नमक और काली मिर्च पाउडर छिड़क दें.
- एक दूसरे बाउल उबले हुए अंडे, पनीर, उबली मटर और चीज डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- इसमें मेयोनीज, चीनी और नमक मिलाएं.
- तैयार मिश्रण को लेटिस पर रखें.
- ऊपर से हरी प्याज और लाल मिर्च पाउडर डालकर सर्व करें .