स्वाद और सेहत से भरपूर है ये सलाद

offline
पनीर से बनने वाली डिशेस वेजिटेरियन लोगों की पहली पसंद होती है. फिर चाहें कोई नमकीन डिश हो या इससे बनने वाली स्वीट डिश. लेकिन आज इन सबसे हटकर पेश है पनीर-खीरे का सलाद जो पोषक तत्वों से भरपूर होने के साथ खाने में स्वादिष्ट होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप पनीर क्यूब्स  
    1 कप खीरा कटा हुआ
    1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1/2 टीस्पून काला नमक
    1/4 टीस्पून चाट मसाला
    1 टीस्पून नींबू का रस
    जरूरत के अनुसार हरी प्याज

विधि

- सबसे पहले एक बर्तन में पनीर और खीरा डाल लें.
- काली मिर्च पाउडर, काला नमक और चाट मसाला डालकर मिला लें.
- तैयार है पनीर-खीरे का सलाद. नींबू का रस और हरी प्याज डालकर सर्व करें.