ऐसे बनाएं पपीता-संतरे का सलाद

offline
पपीता और संतरे में विटामिन C भरपूर मात्रा में पाया जाता है. इसका सलाद स्वादिष्ट होने के साथ ही फायदेमंद भी होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप पपीता
    1 कप संतरा
    1/4 टीस्पून चाट मसाला
    1 टीस्पून नींबू का रस
    1 टीस्पून शहद
    काला नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले पपीते के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.
- एक कटोरी में पपीता, संतरा, नमक और शहद मिला लें.
- अब नींबू का रस और चाट मसाला डालकर मिलाएं.
- तैयार है पपीता-संतरे का सलाद.