आलू का सलाद

offline
आलू हर किसी काे पसंद होता है और इससे बनने वालीं डिश कभी भी खाईं जा सकती हैं. अब बनाएं इसकी हेल्‍दी रेसिपी और चखें आलू की सलाद का यमी स्‍वाद...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    4 आलू मध्यम आकार के (उबले और चौकोर टुकड़ों में कटे हए)
    250 ग्राम दही
    1 चम्मच किशमिश
    1 चम्मच अनार दाना
    1 चम्मच ताजी क्रीम
    आधा चम्मच काली मिर्च
    नमक स्वादानुसार

सजावट के लिए

1 चम्‍मच कटा हरा धनिया

विधि

- दही और क्रीम को अच्छी तरह फेट लें और किशमिश और अनार दाना डालकर मिक्स कर लें.
- अब आलू के टुकड़ों को एक प्लेट में रख कर ऊपर से मिक्स दही डाल दें.
- ऊपर से काली मिर्च और नमक छिड़कें.
- लीजिए आलू का मजेदार और टेस्‍टी सलाद तैयार है. हरी धनिया से सजाकर सर्व करें.