इस तरह से बनाएं स्वीट कॉर्न - शिमला मिर्च का सलाद

offline
शिमला मिर्च की सब्जी तो कई बार खाई होगी, लेकिन अब बनाकर खाएं शिमला मिर्च और स्वीट कॉर्न का सलाद.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम स्वीट कॉर्न
    1/2 कप शिमला मिर्च कटी हुई
    1 टेबलस्पून नींबू का रस
    2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
    1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सलाद बनाने के लिए सबसे पहले स्वीट कॉर्न को उबाल लें.
- अब छलनी की मदद से पानी छानकर अलग कर लें.
- फिर एक कटोरी लें और इसमें शिमला मिर्च और स्वीट कॉर्न डाल दें.
- इसमें काली मिर्च पाउडर, नींबू का रस, ऑलिव ऑयल और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- तैयार है शिमला मिर्च और स्वीट कॉर्न सलाद.