टमाटर-गाजर सलाद बनाने की विधि

offline
सर्दियों में गाजर और टमाटर को अपनी डाइट में शामिल करना सेहतमंद होता है. आज हम आपके लिए लाए हैं विटामिन्स से भरपूर टमाटर-गाजर के सलाद की रेसिपी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 गाजर
    2 टमाटर
    1/2 कप हरी प्याज
    1/2 टेबलस्पून ऑलिन ऑयल
    1/2 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर
    1/2 टीस्पून चीनी
    1/2 टीस्पून चाट मसाला
    1/2 टीस्पून सेंधा नमक
    1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

विधि

- टमाटर-गाजर सलाद बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में टमाटर, गाजर और हरी प्याज काट लें.
- इसमें ऑलिव ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर, चीनी और नमक डालकर मिक्स कर लें.
- अब चाट मसाला और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- तैयार सलाद को सर्व करें.
नोट:
- आप चाहें तो सलाद में खीरा भी डाल सकते हैं.