ऐसे बनाएं टोमैटो-पोटैटो सलाद

offline
सलाद का नाम सुनते ही गाजर, मूली या फिर किसी फल का ही ख्याल दिमाग में आता है पर क्या आपने कभी आलू टमाटर का सलाद खाया है. चलिए आज बनाते हैं आलू  टमाटर का सलाद.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट

आवश्यक सामग्री

    2 उबले आलू
    2 टमाटर
    1/2 मूली
    1 प्याज
    1 हरी मिर्च
    1 टीस्पून शहद
    1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1 टीस्पून चाट मसाला
    1 टेबलस्पून नींबू का रस
    1 टेबलस्पून हरा धनिया
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले आलू, टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और मूली के पीसेस कर लें.
- एक प्लेट पर सभी चीजें डाल दें.
- इस पर काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक मिला लें.
- फिर शहद, नींबू का रस और हरा धनिया मिलाएं.
- तैयार है टोमैटो-पोटैटो सलाद.