गणतंत्र दिवस स्पेशल: ट्राई कलर पास्ता

offline
बच्चे पास्ता खाना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर घर पर ही बनाएं ट्राई कलर पास्ता सलाद.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप ट्राई कलर पास्ता (नारंगी, सफेद और हरा)
    2 टेबलस्पून बटर
    1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1/4 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
    1/4 कप हरा धनिया
    1/2 टीस्पून चाट मसाला
    1/4 टेबलस्पून नींबू का रस
    नमक स्वादानुसार
    पानी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर एक बर्तन में पानी डालकर पास्ता उबलने के लिए रख दें.
- जब पास्ता उबल जाए तो ठंडा करने के लिए रख दें.
- एक बाउल में पास्ता, ऑलिव ऑयल, काली मिर्च पाउडर, नमक और चाट मसाला मिला लें.
- इसमें हरा धनिया डालकर और नींबू का रस डालकर मिलाएं.
- तैयार है ट्राई कलर पास्ता सलाद.