गर्मियों में खाएं ये सलाद, नहीं होगी पानी की कमी

offline
खासकर गर्मियों में तरबूज का सलाद खाना फायदेमंद होता है. इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होती है और आप एनर्जेटिक रहते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप तरबूज
    1 कप पनीर
    2 सलाद पत्ता
    4-6 पुदीना पत्ता
    1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1/2 टीस्पून चाट मसाला
    1 टीस्पून नींबू का रस
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले एक बर्तन में तरबूज के छोटे-छोटे पीस कर लें.
- एक प्लेट में सलाद पत्ता रखें.
- इस पर पनीर, काली मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नींबू का रस और नमक मिलाएं.
- तैयार है तरबूज-पनीर का सलाद. पुदीना के पत्ते डालकर सर्व करें.