ऐसे बनाइए मसाला प्याज सलाद

offline
आपने खाने के साथ प्याज का सलाद कई बार सर्व किया होगा. इस बार इसे एक चटपटा ट्विस्ट देकर तैयार करें मसाला प्याज. जानें आसान रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक प्याज
    1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर
    1/4 चम्मच चाट मसाला
    स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर
    1/4 चम्मच काली मिर्च, बारीक कुटी (चाहें तो)
    एक चम्मच नींबू का रस
    एक चम्मच धनिया पत्तियां, बारीक कटी
    एक चम्मच पुदीना पत्तियां, बारीक कटी (चाहें तो)
    स्वादानुसार नमक

विधि

- प्याज को छीलकर लम्बाई में पतला-पतला काट लें.
- अब कटे प्याज को बर्तन में डालें इसमें लाल मिर्च, चाट मसाला, भुना जीरा पाउडर, काली मिर्च, नींबू का रस और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- इसके बाद प्याज में धनिया और पुदीना पत्तियां डालकर मिलाएं.
- तैयार है मसाला प्याज सलाद. अब इसे अपने खाने के साथ परोसकर थाली का स्वाद बढ़ाएं.