ऐसे बनाइए पपीते-केले का फ्रूट सलाद

offline
सलाद तो आप खूब खाते होंगे. यह सब्जियों और फल दोनों का बनाया जाता है और इसे रोजाना खाना सेहत के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 पपीता
    2 केला
    1/2 टीस्पून काला नमक
    1/2 टीस्पून काली मिर्च पाउडर

विधि

- सबसे पहले पपीता और केले को अच्छे से धो लें.
- पपीता का छिलका उतारकर इसे टुकड़ों में काट लें.
- इसके बाद केले के छिलके उतारकर इसके भी टुकड़ें कर लें.
- ऊपर से काला नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएं.
- तैयार है पपीते-केले का फ्रूट सलाद.