पीनट-खीरा सलाद
offline
सलाद आपके खाने को और भी हेल्दी और टेस्टी बनाता है, यूं तो आप आपके खाने के साथ सलाद लेते ही होंगे, पर आज पीनट-खीरा सलाद खाकर सलाद का एक अलग टेस्ट ट्राई करें.
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 2 - 4
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
2 बड़े खीरे
एक टमाटर
थोड़ा पत्ता गोभी
एक कप भुनी हुई मूँगफली
आधा छोटा चम्मच चाटमसाला
स्वादानुसार नमक
स्वादानुसार लालमिर्च पाउडर
आधा छोटा चम्मच भुना-पिसा जीरा
दो चम्मच नींबू का रस
बारीक कटी हरी धनिया पत्ती
सजावट के लिए
बारीक कटी हरी धनिया और पिसी मूँगफली से पीनट-खीरा सलाद को गार्निश करें.विधि
- खीरे को छिलकर, धोकर छोटे-छोटे पीस में काट लें.- टमाटर को भी धोकर छोटा-छोटा काट लें.
- पत्ता गोभी अच्छे से धोकर बारीक काट लें.
- अब एक कटोरे में खीरा, टमाटर, पत्ता गोभी, चाटमसाला, लालमिर्च पाउडर, नमक, भुना-पिसा जीरा, नींबू का रस और भुनी हुई मूँगफली डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- लीजिए तैयार है आपके खाने के साथ हेल्दी और टेस्टी पीनट-खीरा सलाद.