सलाद स्पेशल: प्रोटीन से भरपूर है ये मूंगदाल कॉर्न सलाद

offline
सलाद खाना सेहत के लिए बहुत गुणकारी होता है. अंकुरित सलाद तो पोषक तत्वों से भरपूर होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    2 छोटी कटोरी मूंगदाल
    1/2 कटोरी स्वीट कॉर्न
    2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    1 टेबलस्पून नींबू का रस
    1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1 टीस्पून काला नमक

विधि

- सबसे पहले मूंगदाल को अच्छे से धोकर एक कटोरी में रातभर के लिए भिगोकर रख दें.
- ऐसा करने से दाल अंकुरित हो जाएगी.
- अब एक कटोरी में अंकुरित दाल और स्वीट कॉर्न को मिक्स करें.
- हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, नींबू का रस और काला नमक मिलाएं.
- तैयार है मूंगदाल कॉर्न सलाद.