ये है टमाटर-पनीर का सलाद

offline
सलाद खाने का अहम हिस्सा होता है. इसे रोजाना खाने में शामिल करना बेहद जरूरी होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,सलाद
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    1 टमाटर (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ)
    100 ग्राम पनीर
    1 प्याज (बड़े लच्छों में कटा हुआ)
    1 सलाद का पत्ता
    1 टीस्पून नींबू का रस
    1/4 टीस्पून काला नमक
    1/4 टीस्पून ऑरिगेनो

विधि

- सबसे पहले एक कटोरी में सलाद का पत्ता रखें.
- इसके ऊपर टमाटर और प्याज रख दें.
- पनीर को तिकोना काटकर रखें.
- ऊपर से नींबू का रस, काला नमक और ऑरिगेनो छिड़ककर सर्व करें.