तरबूज-खरबूज सलाद

offline
गर्मियों के जायके में तरबूज और खरबूज का स्वाद बहुत पसंद किया जाता है. इनमें दही और शहद का ट्विस्ट डालकर तैयार करें हेल्दी-टेस्टी तरबूज-खरबूज सलाद.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : सलाद
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    एक तरबूज
    एक खरबूज
    2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
    2 चम्मच शहद
    आधा कप दही
    4 से 5 तुलसी पत्तियां कटी हुईं
    स्वादानुसार काला नमक

सजावट के लिए

पुदीना पत्तियां

विधि

- सबसे पहले तरबूज और खरबूज को छीलकर इन्हें काट लें.
- बर्तन में दही, शहद, काली मिर्च पाउडर, तुलसी पत्तियां और नमक डालकर फेंट लें.
- अब दही के मिक्सचर को कटे हुए तरबूज और खरबूज पर डालकर मिक्स करें.
- इसके बाद तरबूज और खरबूज को प्लेट में सजाकर रखें. इनके ऊपर से थोड़ा शहद डालें और काली मिर्च पाउडर छिड़कें.
- तैयार है तरबूज-खरबूज सलाद. इसे पुदीना पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें.