नाश्ते में बनाइए आलू चीज सैंडविच

offline
वैसे तो आपने कई तरह के सैंडविच बनाए होंगे और खाने में बढ़िया भी लगे होंगे. पर इस सैंडविच की बात ही अलग है. यकीन मानिए इसका स्वाद आपको बेहद पसंद आएगा. 

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    4 ब्रेड स्लाइस
    2 आलू (उबले हुए)
    1 टेबलस्पून चीज
    1 प्याज (बारीक कटी हुई)
    1 टीस्पून चिली फ्लेक्स
    चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर
    नमक स्वादानुसार
    मक्खन जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले एक कटोरी में उबले आलूओं को अच्छे से मैश कर लें.
- आलू में चीज, प्याज, चिली फ्लेक्स और लाल मिर्च पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स करें.
- अब ब्रेड की दो स्लाइस लें. दोनों पर जरा-जरा सा मक्खन लगा दें.
- ब्रेड पर आलू का मिश्रण रखकर दूसरे ब्रेड से दबा दें.
- मीडियम आंच पे एक तवा गरम करने के लिए रखें.
- तवे के गरम होते ही ब्रेड को दोनों तरफ से मक्खन लगाकर करारा सेंक लें.
- तैयार है आलू चीज सैंडविच. टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.