बेक्ड स्टफ्ड पोटैटो
offline
                      बेक्ड पोटैटो चीज़ के साथ खाने में लाजवाब लगता है. ये आप घर की पार्टी के
 लिए भी बना सकते हैं. ये स्टार्टर में सर्व करने के लिए बहुत अच्छी 
रेसिपी है.
                     
                        
                        एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल,स्टार्टर्स,बेक्स
 - कितने लोगों के लिए : 2 - 4
 - समय : 30 मिनट से 1 घंटा
 - मील टाइप : वेज,पार्टी
 
आवश्यक सामग्री
- 
                   मध्यम आकार के आलू 250 ग्राम 
 
उबले चने 1 कप
बारीक कटा प्याज- टमाटर 1 कप
बारीक कटा खीरा 1 टेबल स्पून
नमक
कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
मक्खन 1 टी स्पून
चीज़ क्यूब 1 छोटा चम्मच
टॉमेटो सॉस