ऐसे बनाइए चिकन शाही रोल

offline
नॉन वेज शौकीन लोगों के लिए चिकन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. ऐसे में चिकन रोल के तो क्या ही कहने. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और लजीज लगता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 रुमाली रोटी
    1 प्याज कटी हुई
    1 शिमला मिर्च कटी हुई
    2 कप बॉनलेस चिकन मैश किया हुआ
    2 टीस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
    1/4 कप टमाटर (कटा हुआ)
    1 हरी मिर्च
    2 टेबलस्पून धनियापत्ती
    लाल मिर्च स्वादानुसार
    नमक स्वादानुसार  
    4 टेबलस्पून तेल

विधि

- मीडियम आंच पर पैन में 2 चम्मच तेल गरम करने के लिए रख दें.
- इसमें रूमाली रोटी रखकर दोनों तरफ सेंककर अलग रख लें.
- उसी पैन में बचा हुआ तेल डालकर गरम करने के लिए रख दें.
- अब प्याज और अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें.
- इसके बाद टमाटर, हरी मिर्च और शिमला मिर्च डालकर पका लें.
- इसमें लाल मिर्च पाउडर, चिकन और नमक डालकर 4-5 मिनट तक पकाएं.
- तय समय के बाद धनियापत्ती डाल दें.
- भरावन को रुमाली रोटी के बीच में बराबर मात्रा में रखकर रोल कर दें.
- तैयार है चिकन शाही रोल. सॉस या चटनी के साथ सर्व करें.