कुरकुरी कॉर्नफलोर कॉलीफ्लार
offline
शाम की चाय के साथ या खाने से पहले स्टाटर्स में आप कुरकुरी कॉर्नफलोर कॉलीफ्लार बना सकते हैं. ये है इसकी झटपट रेसिपी
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : स्टार्टर्स
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
-
फूल गोभी: 500 ग्राम
चावल आटा: 100 ग्राम
कॉर्न फ्लोर: 50 ग्राम
हल्दी पाउडर: 1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर: 2 छोटे चम्मच
नींबू रस: एक नींबू का
रिफाइंड: तलने के लिए
अदरक-लहसुन पेस्ट: 2 छोटे चम्मच