एगलेस वनीला केक

offline
एगलेस वनीला केक बहुत जल्द बनाया जा सकता है. यह काफी स्पंजी और खाने में स्वादिष्ट होता है.

आवश्यक सामग्री

    3/4 कप बटर
    1 कप कंडेंस्ड मिल्क
    1 टीस्पून वनीला एसेंस
    1 कप मैदा
    1/2 टीस्पून बेकिंग सोडा
    1/2 बेकिंग पाउडर
    1/4 कप दूध
    छलनी

विधि

- एक बर्तन में बटर, कंडेंस्ड मिल्क और वनीला एसेंस डाल लें.

 - विस्क मशीन से इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें.

 - जब पेस्ट बढ़िया तरीके से मिक्स हो जाए और इसमें गांठ न रहे. फिर छलनी में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर छान लें.

 - सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके बढ़िया बैटर तैयार कर लें.

 - केक के बैटर को और अच्छा बनाने के लिए इसमें दूध डालकर फिर से अच्छी तरह मिक्स कर लें.

 - केक टिन को घी, बटर, तेल या बेकिंग पेपर रखें.

 - टिन में बैटर डालकर अच्छी तरह फैला लें.

 - 180 डिग्री सेल्सियस पर अवन को सेट करें. इसमें केक टिन रखें और 35-40 मिनट तक बेक करें.

 - तय समय बाद केक टिन अवन से बाहर निकालें और केक पर चाकू या टूथपिक गड़ाकर देखें. अगर या साफ-सुथरी रहती है तो केक बेक हो चुका है और अगर ऐसा नहीं है तो 4-5 मिनट तक केक को और बेक कर लें.

 - इसके बाद केक टिन बाहर निकालें और केक के छोटे-छोटे पीस काट लें.

 - इस एगलेस वनीला केक को चाय के साथ एंजॉय किया जा सकता है.