फ्रेंच टोस्‍ट

offline
झटपट नाश्‍ता तैयार करने के लिए फ्रेंच टोस्‍ट एक बहुत अच्‍छा विकल्‍प है. ये बच्‍चों को भी बहुत पसंद आता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : कॉन्टिनेंटल
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    6 ब्रेड स्लाइस
    1/4 कप रवा
    1/4 कप बारीक कटे लाल टमाटर
    1/4 कप प्याज
    1/4 कप पत्तागोभी और शिमला मिर्च
    1/4 कप हरा धनिया
    आधा कप मलाई
    नमक स्वादानुसार
    सेंकने के लिए मक्‍खन

विधि

- मलाई को फेंटकर सभी सामग्री मिलाकर ब्रेड पर लगाएं व सीधी तवे पर रखें. मक्‍खन डालकर धीमी आंच पर सेंकें.
- फिर पलटकर दूसरी तरफ से सेंके. तिरछा काटकर हरी चटनी व टोमॅटो सॉस डालें.
- इसे मेयोनीज या शहद के साथ सर्व करें.