इस तरह से बनाएं आलू चीज पैनकेक

offline
नाश्ते में पैन केक बनाना काफी आसान होता है और सभी को पसंद भी आता है. ऐसे में आप भी बनाएं आलू चीज पैनकेक और इसका स्वाद लें.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप स्प्रिंग ऑनियन
    2 कप आलू
    1 कप ग्रेटिड चीज
    1 कप मैदा
    1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    नमक स्वादानुसार
    तेल जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले स्प्रिंग ऑनियन को बारीक काट लें और आलू को कद्दूकस कर लें.
- एक कटोरी में स्प्रिंग ऑनियन, आलू, चीज और मैदा डालकर मिला लें.
- काली मिर्च पाउडर और नमक डालकर सभी चीजों को मिक्स कर मिश्रण तैयार कर लें.
- मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करें.
- तेल के गर्म होने पर चम्मच से थोड़ा सा मिश्रण लेकर पैन में रखें.
- इसे चम्मच से दबाते हुए गोलाकार फैला लें.
- इसके एक साइड से सिक जाने के बाद पलटकर दूसरी साइड से सुनहरा होने तक सेंक लें.
- तैयार है आलू चीज पैनकेक. गरमागरम खाएं और खिलाएं.