स्टाटर्स में बनाइए बेक्ड स्पाइसी आलू, खाने में लगता है लाजवाब

offline
बेक्ड स्पाइसी आलू आप एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग तरीके से बना सकते हैं. यह खाने में बहुत ही यमी लहता है और इसे बनाना कोई भी मुश्किल का काम नहीं है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,स्‍टार्टर्स
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

विधि

- सबसे पहले एक कटोरी में दही, क्रीम, चीज, अदरक-लहसुन का पेस्ट , बेसन, नमक और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब आलूओं को बीच में से काटते हुए दो टुकड़े कर लें.
- बेकिंग ट्रे पर मक्खन लगाकर इसे ग्रीस कर लें.
- आलूओं के बीचों-बीच मिश्रण भरकर इसे ट्रे पर रखें.
- अब इन्हें 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर लगभग 10 मिनट के लिए बेक कर लें.
- तैयार है बेक्ड स्पाइसी आलू.

नोट:
- आप आलूओं को पतले-पतले स्लाइस में काट सकते हैं.
- ऐसा करने पर पहले आलू के स्लाइस को कुछ देर के लिए उबलते नमक में डालकर रख दें.
- इसके बाद स्लाइस पर मिश्रण रख इसे ट्रे पर बेक करने के लिए रखें.