ये है बनाना ब्रेड बनाने की रेसिपी

offline
बनाना ब्रेड बच्चों के लिए बढ़िया ब्रेकफास्ट ऑप्शन हो सकता है. टी टाइम हो या फिर नाश्ते का समय बनाना ब्रेड आप कभी भी उन्हें दे सकते हैं. यह हेल्दी भी होते हैं और इन्हें कम समय में घर बनाया भी जा सकता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री

    2 कप मैदा
    1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
    नमक स्वादानुसार
    2 केले पके हुए
    1/3 कप मक्खन
    2/3 कप चीनी (पिसी हुई)
    2 टेबलस्पून दूध

विधि

- बनाना ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में केले को छील कर मैश कर लें.
- अब इसमें मक्खन और चीनी डालकर फेंट लें.
- दूसरी तरफ मैदा में बेकिंग पाउडर मिला लें और इसे 2 बार छान लें.
- अब बेकिंग पाउडर मिक्स मैदा को मक्खन और चीनी मिले घोल में मिलाएं.
- ऊपर से दूध डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें.
- मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं ताकि इसमें गांठें न पड़े.
- बेक करने के लिए बेकिंग ट्रे को मक्खन लगाकर चिकना कर लें.
- अब थोड़ा-सा मैदा चारों इसके अंदर तरफ छिड़कें.
- अब मिश्रण को ट्रे में डालकर सेट कर लें.
- अवन को 180 सेंटीग्रेड पर प्रीहीट कर लें.
- बेकिंग ट्रे को अवन में रखकर  25 मिनिट के लिए बेक कर लें.
- तय समय बाद ब्रेड को चेक करें कि ब्रेड ऊपर से ब्राउन है या नहीं, अगर नहीं है तो 5 मिनट के लिए और बेक कर लें.
- अब बनाना ब्रेड की ट्रे को ओवन से निकाल लें.
- तैयार है सॉफ्ट, स्पंजी बनाना ब्रेड.
- इसे दूध के साथ सर्व करें.