स्वाद में लाजवाब है ये ब्रेड चीज कॉम्बो

offline
आपने ब्रेड पर चीज स्लाइस रखकर तो कई बार खाया होगा, लेकिन अब एक नए ट्विस्ट के साथ ट्राई करें ब्रेड चीज बॉल्स, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आएगी.आपने ब्रेड पर चीज स्लाइस रखकर तो कई बार खाया होगा, लेकिन अब एक नए ट्विस्ट के साथ ट्राई करें ब्रेड चीज बॉल्स, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आएगी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    4 ब्रेड स्लाइस
    2 उबले आलू (मैश किए हुए)
    1/2 कप ग्रेटेड चीज
    1 हरी मिर्च कटी हुई
    1/2 कप प्याज कटी हुई
    1/4 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    2 टेबलस्पून हरा धनिया कटा हुआ
    नमक स्वादानुसार
    तेल जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.
- तेल के गर्म होते ही इसमें प्याज और आलू डालकर भूनें.
- अब चीज, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, नमक और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिलाकर गैस बंद कर दें.
- इसके बाद ब्रेड के किनारे काटकर प्लेट में रख लें.
- ब्रेड पर हल्का सा पानी लगाकर इसे गीला करें. ध्यान रहे कि पानी ज्यादा न हो वरना ब्रेड टूट जाएंगी.
- अब एक ब्रेड लेकर दोनों हथेलियों के बीच रखकर हल्के हाथ से दबाएं ताकि इसका पानी निकल जाए.
- फिर स्टफिंग की एक चम्मच ब्रेड पर रखकर इसे गोलाकार में पैक कर दें.
- इसी तरह से सारी ब्रेड के बॉल्स बना लें.
- तेज आंच पर कड़ाही में तेल डालकर गर्म करने के लिए रखें.
- इसमें धीरे-धीरे 4-5 बॉल्स डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- एक प्लेट में टिशू पेपर रखकर सारी बॉल्स इस पर रखें ताकि इनका अतिरिक्त तेल निकल जाए.
- तैयार हैं ब्रेड चीज बॉल्स. इसे टोमैटो सॉस, चिली सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें.