ब्रेड दही बड़ा

offline
दही बड़े के कई स्‍वाद अपने चखें होगें तो आज ही बनाएं इसकी फटाफट ब्रेड दही बड़ा रेसिपी. दही बड़े में ब्रेड का ट्विस्‍ट इसके स्‍वाद को और भी टेस्‍टी बना देगा...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,लंच,डिनर

आवश्यक सामग्री

    4-5 ब्रेड स्लाइस
    1 कप ताजा दही
    1 चम्मच चीनी
    1/4 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
    1/4 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
    1/4 चम्मच चाट मसाला
    1 बड़ा चम्मच हरी धनिया
    1 चम्मच अदरक कद्दूकस करी हुई
    2 बड़े चम्मच इमली की चटनी
    स्वादानुसार नमक

विधि

- ब्रेड के किनारे काट के निकाल दें और फिर ब्रेड को अपने मनपसंद आकार में गोल या चौकोर काट लें.
- दही में चीनी, नमक, लाल मिर्च और जीरा पाउडर डालकर अच्‍छी तरह फेंट लें.
- अब एक सर्विंग बॉउल में ब्रेड को रखें.
- उसके ऊपर दही डालें और कद्दूकस की अदरक, हरा धनिया और चाट मसाला डालकर गार्निश करें.
- ब्रेड दही बड़ों को थोड़ी देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें.
- सर्व करने से पहले इमली की चटनी डाल दें और आप चाहें तो अपनी पसंद की कोई भी चटनी डाल सकते हैं.