ब्रेड वड़ा

offline
शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा और कुरकुरा खाने का मन है तो बनाएं टेस्टी ब्रेड वड़ा.  इसे नाश्ते या फिर बच्चों के टिफिन में भी पैक किया जा सकता है...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    5-6 ब्रेड स्लाइस
    1/2 कप दही
    1/4 कप सूजी
    1/2 चम्मच जीरा
    1/2 कप चावल का आटा
    1 प्याज, बारीक कटा हुआ
    1-2 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
    1 चम्मच अदरक, कद्दूकस की हुई
    2 बड़े चम्मच कटा हरा धनिया
    5-6 कड़ी पत्ता
    1 कप तेल
    नमक स्वादानुसार

विधि

- ब्रेड को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़कर एक बड़े बॉउल में रख लें और उसमें दही, चावल का आटा और सूजी डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब उसमें कटा हुआ प्याज, कटी हरी मिर्च, हरा धनिया, कड़ी पत्ता, जीरा, हींग और नमक मिलाकर आटे की तरह गूंद लें.
- कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें.
- अब तैयार किए हुए मिक्सचर से छोटे-छोटे वड़े तैयार करें और उसमें बीच में छेद करते जाएं.
- तेल में इन वड़ों को डालकर सुनहरा होने तक तल लें.
- गरमागर्म वड़े तैयार हैं. नारियल की चटनी या फिर अपनी पसंद की किसी भी चटनी के साथ सर्व करें.