बच्चों को पसंद आएंगे यमी चीज बॉल्स

offline
चीज का नाम सुनते ही बच्चों के साथ बड़ों के मुंह में भी पानी आ जाता है. चीज बॉल खाने में बहुत ही स्‍वादिष्‍ट लगते हैं और आसानी से बन भी जाते हैं. आप भी जानें इसकी रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,स्‍टार्टर्स
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1/2 मैदा
    1 कप मकई का आटा
    2 छोटा चम्‍मच चावल का आटा
    चुटकीभर बेकिंग सोडा
    स्वादानुसार नमक
    1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला पाउडर
    1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
    भरावन के लिए
    1 कप फ्रेश मोजरेला चीज
    1/4 कप कटी हुई पालक
    आधा कप उबली हुई स्‍वीट कॉर्न
    1 कप कटी हुई प्‍याज
    चुटकीभर काली मिर्च पाउडर
    तलने के लिए तेल

विधि

- भरावन की सामग्री के लिए सबसे पहले, चीज, पालक, प्‍याज, स्‍वीट कॉर्न, नमक और काली मिर्च पाउडर को एक बोल में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.  (बच्चों को पसंद आएगा पिज्जा टोस्ट)
- एक दूसरे कटोरे में, मैदा, कॉर्न फ्लोर, चावल का आटा, बेकिंग सोडा, काली मिर्च पाउडर, गरम मसाला, पानी और नमक डालक गाढ़ा घोल तैयार करें.  (वेजिटेबल पफ रेसिपी...)
- इसके बाद भरावन की सामग्री से छोटे-छोटे बॉल बना लें.
- एक कड़ाही में तेल डालकर मध्यम आंच पर गर्म कर लें.  (क्या कभी खाया है मैगी पिज्जा...)
- जब तेल गर्म हो जाए तो तैयार किए गए चीज बॉल्स को आटे के घोल में लपेट कर डीप फ्राई कर लें.
- चीज बॉल को किचन पेपर पर निकालें और थोड़ा ठंडा होने के बाद सर्व करें.