घर पर ही बनाइए चीज बिस्किट
offline
                      चीज बिस्किट का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है. इसका स्वाद खाने में बहुत ही बढ़िया होता है और इसे आप आसानी से घर पर बना भी सकते हैं. 
                     
                        
                        एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
 - कितने लोगों के लिए : 2 - 4
 - समय : 15 से 30 मिनट
 - मील टाइप : वेज
 
आवश्यक सामग्री
- 
                   1 कप मैदा
 
1 कप दूध
1 कप मक्खन
1 कप चीज
1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
चुटकीभर नमक
बेकिंग ट्रे
बेकिंग शीट
विधि
- सबसे पहले एक कटोरी में मैदा, नमक और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.- एक दूसरे बाउल में मक्खन, चीज और दूध डालकर फेंट लें.
- अब दूध वाले मिश्रण को मैदे में डालकर अच्छे से गूंद लें.
- गूंदे हुए मिश्रण से बिस्किट के शेप में लोइयां बनाएं और बेकिंग ट्रे पर शीट लगाकर उसपर रखते जाएं.
- इसी बीच माइक्रोवेव को 425 डिग्री पर प्री-हीट कर लें.
- प्री-हीटेड ओवन में लगभग 10-15 मिनट के लिए बिस्किट्स को बेक कर लें.
- जब ये सुनहरे होने लगें तो माइक्रोवेव बंद कर इन्हें निकाल लें.
- ठंडाकर डिब्बे में बंदकर स्टोर कर लें.
- तैयार है चीज बिस्किट.