कैसे बनता है लजीज चॉकलेट डोसा?

offline
आपने पनीर डोसा या मसाला डोसा तो कई बार खाया होगा, लेकिन अब बनाकर खाएं चॉकलेट डोसा.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप मेल्टिड चॉकलेट
    2 कप रेडिमेड डोसा पाउडर
    2 टेबलस्पून बटर

विधि

- सबसे पहले एक बर्तन में डोसा बैटर और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें.
- मीडियम आंच पर नॉन स्टिक तवे पर हल्का बटर डालकर गर्म करने के लिए रखें.
- अब डोसा बैटर को तिकोना फैलाते हुए डालते जाएं.
- डोसा एक तरफ से सिक जाने के बाद इस पर मेल्टिड चॉकलेट डालकर फैला दें.
- अब डोसे को फोल्ड कर प्लेट में उतार कर रख लें.
- तैयार है चॉकलेट डोसा. इस पर मेल्टिड चॉकलेट डालकर सर्व करें.