ये है फलाफल बर्गर बनाने का तरीका

offline
अगर आप बर्गर खाने के शौकीन हैं पर केवल इस बात से रह जाते हैं कि आप आलू नहीं खाते हैं, तो उदास होने की कोई बात नहीं है. अब आप घर पर ही काबुली चने के बर्गर भी बना सकते हैं. यह सेहत के लिए भी काफी अच्छा होता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप काबूली चना (रातभर भिगोया हुआ)
    7-8 लहसुन
    1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
    1 टीस्पून जीरा पाउडर
    1/2  टीस्पून बेकिंग सोडा
    नमक स्वादानुसार
    1 बर्गर बन
    1/2 दही पानी निकला हुआ
    2 टमाटर स्लाइस में कटे हुए
    2 टेबलस्पून धनिये और पुदिना की चटनी
    4 लेटस की पत्ती
    तेल तलने के लिए

विधि

- सबसे पहले मिक्सर में प्याज, काबुली चने और लहसुन डालकर अच्छे से पीस लें.
- अब इसे एक बाउल में निकाल लें.
- फिर इसमें नमक, जीरा पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- अब इसे एक टिक्की का आकार दें.
- मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तेल गर्म करें.
- तेल गर्म होने के बाद इसमें टिक्कियां तलकर इसे एक प्लेट में निकालकर रख लें.

- साथ ही इसी गर्म तेल में पार्सले के पत्तों को भी फ्राई कर लें.
- अब मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें.
- तवे के गरम होते ही बर्गर बन को बीच में से काटकर दो हिस्से कर तवे पर सेंक लें.
- एक छोटे बाउल में दही और धनिये- पुदीने की चटनी डालकर अच्छे से मिक्स कर सॉस तैयार कर लें.
- अब बर्गर के एक हिस्से पर सॉस लगाएं.
- फिर इसके ऊपर लेटस के पत्ते, टमाटर के स्लाइस, टिक्की रखकर ऊपर से तले हुए पार्सले के पत्तों रखकर दूसरे हिस्से से कवर कर सर्व करें.