हनी ग्रिल्ड चिकन सैंडविच

offline
सैंडविच में नॉनवेज टेस्‍ट भी काफी पसंद किया जाता है. आज ही बनाएं इसकी यमी स्‍वाद वाली हनी ग्रिल्ड चिकन सैंडविच की रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    2 बोनलेस चिकन ब्रेस्ट
    8 ब्रेड स्लाइस, मल्‍टीग्रेन
    2 छोटे चम्मच शहद
    1 छोटा चम्‍मच ऑरेंज जेस्ट/संतरे का छिलका
    1 छोटा चम्मच कालीमिर्च पाउडर
    2 छोटे चम्मच ताजे मिक्स्ड हर्ब्‍स, कटे हुए
    8-10 लहसुन की कली, बारीक कटी हुई
    1 छोटा चम्मच रेड चिल्ली फ्लेक्स
    2 बड़े चम्मच तेल
    1/4 कप म्‍योनीज
    मक्खन स्वादानुसार
    नमक स्वादानुसार

विधि

- एक बॉउल में चिकन डालें और उसमें शहद, संतरे का छिल्का, नमक, काली मिर्च, हर्ब्स, लहसुन और चिल्ली फ्लेक्स डालकर अच्छी तरह मिलाएं और आधे घंटे के लिए मेरिनेट होने के लिए रख दें.
- ओवन को 180°सेल्सियस तक प्रीहीट करें.
- एक नॉन स्टिक ग्रिल पैन में तेल गरम करें. उसमें चिकन ब्रेस्ट रखें और पलटते हुए पकाएं जबतक दोनों तरफ ग्रिल के निशान आ जाएं.
- अब चिकन को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर बेकिंग ट्रे पर रखें. ट्रे को गरम ओवन में रखकर 10-15 मिनट तक पकाएं.
- 15 मिनट के बाद ट्रे को बाहर निकालें और ठंडा करके इसे पतला-पतला काट लें.
- अब चिकन और म्‍योनीज को एक बाउल में डालकर मिलाएं.
- इसके के बाद ब्रेड के चारो स्लाइस पर मक्खन लगाएं और हर स्लाइस पर चिकन का मिश्रण रखें और बचे चारो स्लाइस से इसे ढक दें.
- तैयार सैंडविच के बाहर थोड़ा सा मक्‍खन लगाएं.
- एक नॉन स्टिक ग्रिलर गरम करें. उसपर सैंडविच रखें और करारे होने तक ग्रिल करें.
- गरमागरम हनी ग्रिल्ड चिकन सैंडविच तैयार हैं. इसे आप चाय, कॉफी या अपने पसंद के शेक के साथ सर्व करें.