ऐसे बनाएं मसाला उत्तपम

offline
उत्तपम एक साउथ इंडियन डिश है. यह फटाफट तो बन ही जाती है साथ ही खाने में भी बहुत बढ़िया लगता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कटोरी उत्तपम बैटर
    1 टमाटर
    1 टीस्पून हरा धनिया
    1 टेबलस्पून मैसूर मसाला
    नमक स्वादानुसार
    तेल जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें.
- तवे के गरम होते ही इसे तेल से चिकना कर लें.
- तेल गरम कर बैटर को गोलाकार में तवे पर डालें.
- ऊपर से टमाटर को स्लाइस में काटकर रखें.
- एक तरफ से सिक जाने पर इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सेंक लें.
- तैयार है मसाला उत्तपम. ऊपर से मैसूर मसाला छिड़ककर सांभर या चटनी के साथ सर्व करें.