शाम के स्नैक्स में बनाएं मुरमुरे चाट

offline
मुरमुरे से बनने वाली भेलपूरी का स्वाद तो आप सभी ने लिया होगा, लेकिन क्या कभी इसकी चाट का स्वाद लिया है. जी हां, यह स्नैक्स के तौर पर काफी हल्की और स्वादिष्ट होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप मुरमुरे
    1 उबला आलू
    1/2 प्याज
    1 टमाटर
    1/2 कप नमकीन सेव
    1 टीस्पून इमली की चटनी
    1 टीस्पून मीठी चटनी
    1 टीस्पून चाट मसाला
    1 टीस्पून नींबू का रस
    1 टेबलस्पून हरा धनिया
    काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
    लाल मिर्च पाउडर स्वादानुसार
    काला नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले आलू, प्याज और टमाटर को बारीक काट लें.
- एक बर्तन में मुरमुरे, आलू, प्याज और टमाटर डाल दें.
- इसमें इमली की चटनी और मीठी चटनी डालकर मिलाएं.
- काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें.
- इसके बाद नमकीन सेव डालकर एक चम्मच की मदद से सभी चीजें अच्छी तरह से मिक्स करें.
- तैयार है मुरमुरे चाट. प्याज, टमाटर और नींबू का रस डालकर सर्व करें.