ऑमलेट सैंडविच

offline
नाश्‍ते में फटाफट और कुछ अलग बनाने का मन है तो ऑमलेट में डालें सैंडविच का ट्विस्‍ट और बनाएं यमी ऑमलेट सैंडविच. आइए जानें, इसकी आसान सी रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    2 अंडे
    2 ब्रेड के स्‍लाइस
    1 चीज की स्‍लाइस
    1/4 चम्‍मच नमक
    1 चम्‍मच मक्‍खन
    1/4 चम्‍मच गार्लिक पाउडर
    1/4 चम्‍मच काली मिर्च पाउडर
    1/4 कप लाल और हरी शिमला मिर्च, बारीक कटी हुई
    1/4 चम्‍मच हरा प्‍याज, बारीक कटा हुआ

विधि

- एक बॉउल में अंडे फोड़ कर डालें और फिर उसमें काली मिर्च पाउडर, नमक और गार्लिक पाउडर डालकर अच्‍छी तरह फेंट लें.
- अब मक्‍खन को पिघला लें और उसे ब्रेड के स्‍लाइस पर अच्‍छी तरह लगा दें और स्‍लाइसेज को हल्‍का सा टोस्‍ट करके अलग रख लें.
- अब एक पैन में थोड़ा सा मक्‍खन या फिर तेल डालकर गरम करें और उसमें कटी शिमला मिर्च और हरा प्‍याज डालकर तलें.
- भूनी हुई सब्‍जी में अंडे का पेस्‍ट डालकर ऑमलेट को दोनों तरफ से अच्‍छी तरह पका लें.
- जब ऑमलेट बनकर तैयार हो जाए तो मक्‍खन लगे टोस्‍ट पर इसे अच्‍छी तरह फोल्‍ड कर के रखें.
- ऑमलेट सैंडविच तैयार है. आप चाहे हैं हरी धनिया से सजाकर इसे नाश्‍ते या सनैक्‍स में गरमागर्म सर्व करें.