ऐसे बनाइए लजीज पनीर चीज बॉल्स

offline
पनीर चीज बॉल्स बच्चों को पसंद आने वाले स्नैक्स डिश है. इसे बनाने के लिए पनीर और चीज का इस्तेमाल किया जाता है. यह बहुत ही क्रिस्पी और मजेदार होते हैं. किसी भी पार्टी में यह बढ़िया अपेटाइजर हो सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 8 - 10
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    250 ग्राम पनीर
    1 प्याज
    1 हरी मिर्च
    1/2 कप धनिया
    नमक स्वादानुसार
    1/2 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    100 ग्राम चीज
    1/2 टीस्पून चाट मसाला
    2 टेबलस्पून बेसन
    1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर
    1 कप ब्रेड क्रम्ब्स
    तेल

विधि

- पनीर चीज बॉल्स (Paneer Cheese Balls) बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें.
- अब प्याज, हरी मिर्च और धनिया को बारीक काट लें.
- एक बर्तन में पनीर, प्याज, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, बेसन और 1 टेबलस्पून कॉर्न फ्लोर डालकर अच्छी तरह से मिलाते हुए मिश्रण तैयार कर लें.
- अब थोड़ा-थोड़ा मिश्रण लेकर नींबू के आकार की लोइयां बना लें.
- इस लोई को पहले चिपटा करें और इसके बीच में एक चीज बॉल डालकर बंद कर दें.
- इसी तरह से सारे चीज बॉल तैयार कर लें.
- अब एक कटोरी में 3 टीस्पून कॉर्न फ्लोर और पानी डालकर घोल बना लें.
- इस घोल में तैयार बॉल्स में से एक बॉल लेकर घोल में डुबा लें.
- इसके इसे ब्रेड क्रम्बस में रोल कर लें.
- इसी तरह से सारी बॉल्स तैयार कर लें.
- अब 10 मिनट के लिए इन्हें फ्रिज में रख दें.
- अब मीडियम आंच पर कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें.
- तय समय बाद बॉल्स को फ्रिज से निकालकर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें.
- तैयार हैं क्रिस्पी, टेस्टी पनीर चीज बॉल्स.
- इन्हें सॉस, चटनी के साथ सर्व करें.