इस तरह से बनाएं पास्ता, लगेगा और भी टेस्टी

offline
अगर कई बार आप समय न होने की वजह से पास्ता बनाने से इगनोर कर देते हैं, तो आज के बाद अब नहीं होगा ऐसा. अब आप सिर्फ 5 मिनट में पास्ता बना पाएंगे और वो भी टेस्टी और यमी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 कप उबला हुआ पास्ता
    1 1/2 कप टमाटर की प्यूरी
    2 टेबलस्पून बटर
    1/2 कप प्याज का पेस्ट
    1/2 कप टोमैटो केचप
    1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
    1/4 क्रीम
    1/4 कप चीज कद्दूकस किया हुआ
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले माइक्रोवेव सेफ बाउल में बटर डालकर 30 सेकेंड्स के लिए माइक्रोवेव कर लें.
- अब बाउल में प्याज की प्यूरी डालकर 20 सैकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में रख दें.
- इसके बाद टमाटर प्यूरी, लाल मिर्च और नमक डालकर मिक्स करें और फिर 30 सेकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में पकाएं.
- अब बाउल में टोमैटो केचप, चीज, क्रीम और पास्ता डालकर 2 से 4 मिनट तक दोबारा माइक्रोवेव करें.
- तय समय के बाद तैयार है पास्ता इन टौमेटो प्यूरी. गरमागरम सर्व करें.