स्वाद और सेहत से भरपूर है ये सैंडविच

offline
सैंडविच एक ऐसा ऑप्शन है जो बहुत ही जल्दी और आसानी से बन जाता है. आपने कई तरह के सैंडविच का स्वाद चखा होगा, लेकिन आज ट्राई करिए वॉलनट चीज सैंडविच यानी अखरोट की सैंडविच. ये हेल्दी होने के साथ बहुत ही यमी लगती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    6 स्लाइस ब्राउन ब्रेड
    1 कप अखरोट
    2 हरी मिर्च
    8-10 करी पत्ते
    2 कली लहसुन
    1 इंच अदरक
    1 टुकड़ा इमली
    3 स्लाइस चुकंदर
    3 स्लाइस प्याज
    3 स्लाइस टमाटर
    2 टीस्पून नींबू का रस
    1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
    1 टीस्पून काली मिर्च पाउडर
    1 टीस्पून चाट मसाला
    2 टेबलस्पून हरा धनिया
    चीज जरूरत के अनुसार
    बटर जरूरत के अनुसार
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ग्राइंडर जार में अखरोट, हरी मिर्च, करी पत्ते, लहसुन, अदरक, इमली, नारियल, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर और हरा धनिया डालकर पेस्ट बना लें. ध्यान रहे पानी डालने की जरूरत नहीं है.
- अब ब्रेड की दो स्लाइस लें.
- एक स्लाइस पर अखरोट का पेस्ट और दूसरी स्लाइस पर बटर लगा दें.
- अब पेस्ट वाली स्लाइस पर एक पीस चुकदंर, एक पीस प्याज, एक पीस टमाटर और चीज रखकर चाट मसाला छिड़क दें.
- ऊपर से बटर वाली स्लाइस रख दें.
- अब सैंडविच मेकर में हल्का सा बटर डालकर सैंडविच को दोनों तरफ से सेंक लें.
- इसी तरह से सारी सैंडविच बना लें.
- तैयार सैंडविच को टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.