झटपट मैक्रोनी

offline
बैचलर्स के लिए झटपट मैक्रोनी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. जब भी बिना मेहनत के कुछ अच्छा खाने का मन हो, इसे बना सकते हैं.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इटैलियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    - 100 ग्राम मैक्रोनी
    - एक कटा हुआ प्याज
    - एक पीला, एक लाल और एक हरा शिमला मिर्च
    - 2 टेबल स्पून सॉस, आधा चम्मच मिर्च पाउडर
    - थोड़ी सी सफेद मिर्च
    - एक चम्मच मक्खन
    - गार्निश के लिए चीज़

विधि

- सब्जियों को काट लें.
- तेल गर्म करें और उसमें प्याज व शिमला मिर्च हल्के फ्राई कर लें.
- थोड़ा पकने पर इसमें सॉस, मिर्च पाउडर और सफेद मिर्च पाउडर मिलाएं.
- इसके बाद मैक्रोनी मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें.
- आखिर में कुतरे हुए चीज़ के साथ सर्व करें.