मैगी ऑमलेट

offline
दो मिनट में तैयार होने वाली मैगी से बनने वह डिश हेल्दी भी और मजेदार भी. जानें इसकी रेसिपी...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : नॉन-वेज

आवश्यक सामग्री

    4 अंडे
    40 ग्राम प्याज, कटा हुआ
    30 ग्राम शिमला मिर्च, कटा हुआ
    1 बड़ा चम्मच हरी मिर्च, कटी हुई
    1 छोटा चम्मच लहसुन, कटे हुए
    1/2 छोटा चम्मच नमक
    1 पैकेट मैगी मसाला
    1 बड़ा चम्मच धनिया, पाउडर
    1/8 छोटा चम्मच हल्दी
    1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च, पाउडर
    80 ग्राम उबली मैगी नूडल्स
    1 टेबल क्यूब

विधि

- एक बाउल में मैगी और मक्खन को छोड़कर सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें. (बेक्ड मैगी पिज्जा )
- अब इसमें 80 ग्राम उबली हुई मैगी नूडल्स डालकर मिक्स करें लें. (ऐसे बनाएं माइक्रोवेव में मैगी )
- एक पैन में 1 बड़ा चम्मच मक्खन डालकर गर्म करें, फिर इस मैगी नूडल्स डालकर गोल आकार में फैला लें.
- धीमी आंच पर दोनों तरफ गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं. (घर में ही तैयार कर सकते हैं मैगी मसाला )
-
गरमागर्म सर्व करें. (क्या कभी खाया है मैगी पिज्जा...)