Children's Day Special: बच्चों के लिए स्पेशल मिक्स वेज मसाला मैगी

offline
बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आती है मैगी. जब इसमें कई सारी सब्जियां डालकर इसे बनाया जाता है तो इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    2 पैकेट मैगी
    1 प्याज (बारीक कटी हुई)
    1 टमाटर (बारीक कटी हुई)
    1 टेबलस्पून फ्रेंच बीस (बारीक कटी हुई)
    1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
    1 टेबलस्पून मटर
    2 पाउच मैगी मसाला
    1/2 टीस्पून तेल
    2 कप पानी

विधि

- मीडियम आंच में एक पैन में पानी उबालने के लिए रखें.
- इसमें तेल डाल दें ताकि मैगी पैन में न चिपके.
- पानी में प्याज, टमाटर, फ्रेंच बीस, मटर और हरी मिर्च डाल दें और लगभग 5-7 मिनट तक उबलने दें.
- तय समय के बाद ही पानी में मैगी डालें, तब तक प्याज और फ्रेंच बीस भी सॉफ्ट हो जाएंगे.
- अब मसाला डाल दें और अच्छे से मिक्स कर 5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं.
- तय समय के बाद आंच बंद कर दें.
- तैयार है मिक्स वेज मसाला मैगी.