मूंग का उपमा

offline
मूंग का उपमा आप सुबह नाश्‍ते के लिए बना सकते हैं. ये एक हेल्‍दी रेसिपी है और वजन घटाने में भी मददगार है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज,ब्रेकफास्‍ट

आवश्यक सामग्री

    मूंग 2 कप
    1 खड़ी लाल मिर्च
    1 चम्मच अदरक कटा हुआ
    2 हरी मिर्च
    2 चम्मच तेल
    1 चम्मच सरसों के दाने
    एक चुटकी हींग
    मीठा नीम
    2 कप गरम पानी
    आधा चम्मच शक्कर
    नमक स्वादानुसार

विधि

- एक पैन में तेल गरम करके सरसों व लाल मिर्च, अदरक व हरी मिर्च डालकर फ्राई करें.
- हींग, मीठा नीम डालकर 2 मिनट चलाएं. अब मूंग डालकर, गरम पानी भी डाल दें. चीनी, नमक डाले व उबाल आने दें.
- ढंककर 15-20 मिनट तक पकाएं. ऊपर से कसा नारियल डालें और नींबू के साथ सर्व करें.