अपने साथ ऐसे बनाकर रखें रोस्टेड मेवा

offline
मेवा खाना बहुत सेहतमंद होता है. इससे शरीर को बहुत एनर्जी मिलती है. ठंड में घी रोस्ट मेवा एक अच्छी सेहत बनाने में बहुत कारगर है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    50 ग्राम काजू
    50 ग्राम बादाम
    50 ग्राम किशमिश
    2-3 टेबलस्पून खरबूजे का बीज
    2-3 टेबलस्पून सफेद तिल
    घी जरूरत के अनुसार

विधि

- सबसे पहले मीडियम आंच पे एक पैन में घी गरम करने के लिए रखें.
- घी के गरम होते ही बारी-बारी कर सभी चीजों को हल्का रोस्ट कर लें.
- इसके बाद सभी चीजों को एकसाथ मिक्स कर ठंडा होने के लिए रख दें.
- तैयार है रोस्टेड मेवा. डिब्बे में बंदकर जब मनचाहे खाएं.

नोट:
- आप इसके साथ मखाने भी भून सकते हैं.