रोटी नूडल्स

offline
अगर रात की बची रोटियां आप अगली सुबह फेंक देते हैं तो अब ऐसा बिल्कुल न करें. मैं आपके लिए लेकर आई हूं इससे तैयार होने वाली यह लाजवाब डिश जिसे खाकर आपके बच्चे भी कहेंगे वाह! मजा आ गया...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    3 बासी रोटियां
    1 उबला आलू (टुकड़ों में कटा हुआ)
    100 ग्राम पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ)
    1 छोटा चम्मच जीरा
    1 प्याज बारीक कटा हुआ
    2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
    5-6 करी पत्ते
    तेल जरूरत के अनुसार
    नमक स्वादानुसार

विधि

- सबसे पहले रात की बची बासी रोटियों को कैंची से पतले और लंबे टुकड़ों में काट लें.
- धीमी आंच में एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें.
- तेल के गर्म होते ही पैन में जीरा डालें.
- जैसे ही जीरा चटकने लगे प्याज, हरी मिर्च, करी पत्ता, आलू और पनीर डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें.
- जब आलू और पनीर हल्का गोल्डन ब्राउन हो जाए तब इसमें रोटियों के टुकड़े और नमक डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए 2 से 3 मिनट तक चलाएं और आंच बंद कर दें.
- गर्मागर्म रोटी नूडल्स तैयार है. टोमैटो सॉस या हरे धनिये की चटनी के साथ इसका लुत्फ उठाएं.

नोट:
- आप इसमें अपनी मनचाही सब्जी भी मिला सकते हैं.