पेराप्पु वड़ा
offline
                      शाम के नाश्ते के लिए आप साउथ के इस वडे को बना सकते हैं. 
                     
                        
                        एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
 - समय : 1 से 1.5 घंटे
 - मील टाइप : वेज
 
आवश्यक सामग्री
- 
                   चना दाल: 250 ग्राम
 
हरी मिर्च: 5
कटा अदरक: 10 ग्राम
करी पत्ता कटा हुआ: 2 ग्राम
साबुत जीरा: 1 छोटा चम्मच
सूखी लाल मिर्च: 1 छोटा चम्मच
कटा प्याज: 80 ग्राम
कटा लहसुन: 1 छोटा चम्मच
नमक: स्वादानुसार
रिफाइंड: तलने के लिए