दिवाली स्पेशल: 7 cup burfi बनाने की विधि

offline
7 cup burfi साउथ इंडियन स्वीट डिश है. इसे दूध, बेसन, नारियल आदि 7 तरह की चीजें डालकर बनाया जाता है. इसलिए इसे 7 cup burfi कहा जाता है. इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है. आइए जानते हैं इसकी रेसीपी.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 4 - 6
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप बेसन
    1 कप घी
    1 कप काजू पाउडर
    1 कप नारियल कद्दूकस किया हुआ
    2 कप चीनी
    1 कप दूध
    1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

विधि

- 7 cup burfi को बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर कड़ाही रख लें.
- इसमें बेसन और घी डालकर अच्छी तरह से मिला लें.
- अब काजू पाउडर, नारियल पाउडर, चीनी और दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और चलाते हुए पका लें.
- मिश्रण के गाढ़ा होने तक चलाते हुए पका लें ताकि मिश्रण पैन के तले पर न लगने पाए.
- मिश्रण पैन से अलग होने लगे तब इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर लें.
- अब आंच बंद कर दें और बर्फी ट्रे एक बेकिंग पेपर बिछा लें.
- इसमें घी लगाकर ग्रीस कर लें.
- अब मिश्रण को डालकर 1 घंटे तक सेट होने के लिए रख दें.
- तय समय बाद ट्रे से 7 cup burfi को निकालकर मनचाहे पीस में काट इसका लुत्फ उठाएं.
- आप चाहें तो इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करके रख सकते हैं.