आटे के गुलाब जामुन बनाने की विधि

offline
मावा के गुलाब जामुन, ब्रेड के गुलाब जामुन कई तरह के जामुन बनाकर खाए होंगे, लेकिन इन सबसे अलग बहुत ही टेस्टी आटे के गुलाब जामुन भी टेस्टी नहीं होते हैं. इसे आटे और दूध का प्रयोग करके बनाया जाता है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 8 - 10
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : पार्टी
  • त्‍योहार : दीवाली

आवश्यक सामग्री

    1 कप गेहूं का आटा
    1 कप चीनी
    1 टीस्पून इलायची पाउडर
    1 चुटकी खाने वाला लाल रंग
    घी जरूरत के अनुसार
    1 टेबलस्पून मिल्क पाउडर
    1 टीस्पून बेकिंग सोडा
    दूध
    तेल

विधि

- आटे के गुलाब जामुन (Atta Gulab Jamun) बनाने के लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन रख लें.
- इसमें चीनी, इलायची पाउडर, लाल रंग और पानी डालकर चाशनी तैयार कर लें.
- चाशनी के गाढ़ा होने तक पका लें.
- इसके बाद चाशनी को उतारकर अलग रख लें.
- अब दूसरे पैन में 1 टेबलस्पून घी डालकर गैस पर रखें.
- इसमें आटा डालकर हल्का ब्राउन होने तक चलाते हुए पका लें.
- आंच बंद कर दें और आटे को बर्तन में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें.
- तय समय बाद आटे में मिल्क पाउडर, 1 1/2 चम्मच घी और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब दूध डालकर आटा गूंद लें.
- गूंदे हुए आटे को 10 मिनट के लिए अलग रख दें.
- तय समय बाद आटे की गोल-गोल लोइयां तैयार कर लें.
- मीडियम आंच पर कड़ाही में तेल डालकर गर्म होने के लिए रख दें.
- इसमें जामुन को डालकर गोलडन ब्राउन होने तक तल लें.
- आटे के गुलाब जामुन को तेल से निकाल कर गर्म चाशनी में डाल दें.
- इसे 4-5 घंटो के लिए रख दें ताकि सारे गुलाब जामुन चाशनी सोख लें.
- तय समय बाद गुलाब जामुन को सर्व करें.