इस तरह से बनाएं केले-सेब की खीर

offline
फ्रूट सलाद तो आपने कई बार खाया होगा, लेकिन अब खाएं केले और सेब की खीर. यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ हेल्दी भी होती है.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन,डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 1 - 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    200 मिली दूध
    1 केला
    1 सेब
    5 टेबलस्पून चीनी
    8-10 केसर के धागे
    1/2 टीस्पून इलायची पाउडर
    2 टेबलस्पून काजू
    2 टेबलस्पून किशमिश
    2 टेबलस्पून बादाम
    2 टेबलस्पून पिस्ता

विधि

- सबसे पहले काजू, बादाम और पिस्ता काट लें.
- मीडियम आंच पर एक पैन में दूध उबालने के लिए रखें.
- एक उबाल आते ही इसमें इलायची पाउडर, चीनी और केसर डालकर चीनी के घुलने तक चलाते हुए पकाएं.
- अब केले और सेब को ब्लेंडर की मदद से मैश कर लें.
- आंच धीमी कर दूध में केले और सेब को डालकर 2 मिनट तक और पकाएं.
- अब ड्राई फ्रूट्स डालकर मिक्स करें.
- तैयार है केले और सेब की खीर. इसे केले, बादाम और पिस्ता से गार्निश कर सर्व करें.