ट्रैव्लिंग में साथ रखें ये चॉकलेट बार

offline
पिकनिक मनाने जाएं या किसी सफर पर जाएं, पॉपकॉर्न एक ऐसी चीज है जिसे खाना सभी पसंद करते हैं. ऐसे में पॉपकॉर्न से बनी बार तो स्वाद में और भी यमी लगती है. तो फिर देर किस बात की? ट्राई करिए ये डिश और बनाइए अपनी पिकनिक को और भी मजेदार.

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 8 - 10
  • समय : 5 से 15 मिनट
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    1 कप मिल्क चॉकलेट
    2 कप पॉपकॉर्न
    1 कप मूंगफली
    1 1/2 कप मार्शमैलोज
    1 टेबलस्पून बटर
    1/2 कप कंडेंस्ड मिल्क
    1/4 कप बादाम
    1 कप बिस्किट

विधि

- सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में चॉकलेट डालकर 30 सैकेंड्स के लिए माइक्रोवेव में मेल्ट कर लें.
- चॉकलेट के मेल्ट होने के बाद इसमें बटर मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें.
- एक दूसरे बर्तन में पॉपकॉर्न, मूंगफली, बादाम, मार्शमैलोज और बिस्किट को क्रश करके मिला लें.
- इसमें मेल्ट किया हुआ चॉकलेट और कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छी तरह से सभी चीजें मिला लें.
- अब एक ट्रे में सिल्वर फॉयल बिछाकर मिश्रण डालें और 1 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें.
- तय समय के बाद ट्रे को फ्रिज से निकालकर मनचाहे पीस में काट लें.
- तैयार है चॉकलेट-पॉपकॉर्न बार्स. जब मनचाहे खाएं और खिलाएं.