नारियल बर्फी

offline
कई तरह के पकवान में स्‍वाद बढ़ाने के नारियल का इस्‍तेमाल खूब किया जाता है. इसकी बर्फी त्‍योहार के मौके पर खूब बनाई जाती है. यहां जानें, इसे बनाने का आसान तरीका...

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
  • कितने लोगों के लिए : 2 - 4
  • समय : 30 मिनट से 1 घंटा
  • मील टाइप : वेज,पार्टी

आवश्यक सामग्री

    200 ग्राम चीनी
    200 ग्राम खोया या मावा
    200 ग्राम कद्दूकस नारियल या नारियल का पाउडर
    1 छोटी चम्मच आपकी पसंद का रंग

विधि

- एक पैन में आधा ग्‍लास पानी और चीनी डालकर दो तार की चाशनी बना लें और अब उसमें खोया या मावा डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब तैयार मिश्रण में कद्दूकस किया कुआ नारियल डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- खोश और नारियल के मिश्रण को दो भाग में अलग कर लें और एक भाग में अपनी पसंद का रंग मिला दें.
- एक थाली में हल्‍का सा घी लगाकर पहले बिना रंग वाले मिश्रण को फलाएं और फिर उसके ऊपर रंग वाले को.
- तैयार बर्फी को अपनी पसंद के टुकड़ों में काटकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें.
- नारियल का स्‍वादिष्‍ट बर्फी तैयार है.